विगत 15 सितम्बर को इंदौर में हुए सड़क हादसे में संस्कृति को गंभीर चोटें आई थीं। प्रारंभिक उपचार इंदौर के भंडारी अस्पताल में हुआ। इसके बाद सरकार ने बेहतर उपचार के लिए 20 सितम्बर को संस्कृति को मुंबई एयरलिफ्ट कराया था।
बॉम्बे हॉस्पिटल में प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. अम्बरेश बालियार सिंह जी के नेतृत्व में कल छह विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 12 घंटे तक अथक परिश्रम कर संस्कृति की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की है।
यह बताते हुएकेबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर की बेटी के स्वस्थ लाभ ने हृदय को शांति और संतोष है प्रदान किया है हमारी बिटिया की प्लास्टिक सर्जरी सफल रही है। यह जगत जननी मां जगदम्बे और इंदौरवासियों की दुआओं का प्रतिफल है। बिटिया अब जल्द स्वस्थ होकर इंदौर लौटेगी।
उन्होंने सभी चिकित्सकों का अभिनंदन करते हुए कहा की आपने कौशल और समर्पण से संस्कृति को नया जीवन दिया। सचमुच, डॉक्टर ही धरती पर ईश्वर का रूप हैं।
इसके पूर्व भी इंदौर के जन नेता के रूप केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कई मामलों में अपनी संवेदनशिलता
दिखा चुके है ।
