इंडिगो की मध्य प्रदेश में 10 से अधिक उड़ानें रद्द
देश भर में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल
नए क्रू ड्यूटी नियमों और नाइट-लैंडिंग प्रतिबंधों ने एयरलाइन सेक्टर में हलचल मच गई है, इसका सबसे गहरा प्रभाव इंडिगो पर पड़ा है। नए नियमों ने ड्यूटी टाइम सीमाओं को कठोर बनाया, जिससे पायलटों की उपलब्धता अचानक कम हो गई परिणामस्वरूप, क्रू शेड्यूल में बड़े गैप पैदा हो गए जिन्हें तुरंत भरना संभव नहीं है जिससे मध्य प्रदेश में इंडिगो की 11 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि इंडिगो में क्रू प्रॉब्लम होने की वजह से इंदौर आने-जाने वाली 4-5 फ्लाइट कैंसिल हैं। कुछ फ्लाइट लेट भी चल रही उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर की कमी के कारण बुधवार को इंडिगो की देशभर से संचालित होने वाली 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
इंडिगो ने पुष्टि करते हुए कहा- कुछ दिनों में हमें कई अनिवार्य कारणों से देरी और कैंसिलेशन का सामना करना पड़ा है। इनमें तकनीकी समस्याएं, हवाई अड्डों पर भीड़-भाड़ और परिचालन संबंधी जरूरतें शामिल हैं।
इंडिगो ने कहा है कि वह ‘कैलिब्रेटेड एडजस्टमेंट’ करके नेटवर्क को स्थिर करने की कोशिश कर रहा है। एयरलाइन के अनुसार, लगभग 48 घंटों में स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। एयरलाइन सबसे अधिक प्रभावित रूट्स पर क्रू को पुनः तैनात कर रही है, नाइट शेड्यूल में बदलाव कर रही है और अंतिम समय की अव्यवस्था से बचने के लिए पहले से कैंसलेशन प्लान कर रही है।
