जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट के अथक प्रयासों से सांवेर विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की सौगात
इंदौर,
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के अथक प्रयासों से सांवेर विधानसभा को एक और बड़ी सौगात मिली है। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 45 लाख रुपये लागत की 23 सामुदायिक भवन एवं शेड निर्माण कार्यों की प्रदान की गई है। सांवेर क्षेत्र के ग्राम झलारिया, अजनोद, ब्राह्मणखेड़ी, कायस्थ खेड़ी, खजूरिया, खण्डेल, खाती पिपलिया, चित्तौड़ा, जम्बूडी सरवर, टाकुन, तराना, बरलाई जागीर, बालोदा टाकुन, बावलियाखेड़ी, बीज्जूखेड़ी, रिंगनोदिया, सेमल्या रायमल, सोलसिंदा और हिण्डोलिया में शेड निर्माण के लिये प्रत्येक ग्राम के लिये 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा ग्राम नाहरखेड़ा, पिवड़ाय और पंचोला में सामुदायिक भवन निर्माण एवं शेड निर्माण के लिये 15-15 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन कार्यों की निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत होगी। मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा को यह महत्वपूर्ण स्वीकृति देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
