
आज 27 अक्टूबर को प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल अपना 71 वा जन्मदिन मना रही। पौडवाल ने कई फिल्मों के साथ ही धार्मिक गीतों में भी अपनी पहचान बनाई हर उम्र के लोग उनके द्वारा गए गाने सुनना पसंद करते हैं पौडवाल ने सिंदूर लैला मजनू जानेमन सरगम एक ही रिश्ता जैसी कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गए उन्होंने तीन बार फिल्म फेयर अवार्ड जीते । लगभग 554 फिल्मों में गीत गाए । टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के साथ अनुराधा पौडवाल के भक्ति एल्बम काफी लोकप्रिय हुए थे ।
