पालदा क्षेत्र में खाद्य विभाग की टीम ने 2500 किलो मसाला जब्त किया साथ ही विक्रय और पैकिंग को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।जिला प्रशासन की खाद्य विभाग की टीम जयदेव इंटरप्राइजेज, पालदा में अचानक दौरा करने पहुंची। यहां पर खाद्य कारोबार के वर्तमान पते का वैध खाद्य लाइसेंस लिए बिना ही री-पैकिंग का काम किया जा रहा था।पैक किए जा रहे धनिया और मिर्ची पाउडर के पैकेट के लेबल पर निर्माण के 2 एड्रेस लिखे मिले। परिसर में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और मिर्ची पाउडर के कुल 6 सैंपल लिए और 2500 किलोग्राम मसाला जब्त किया गया। यहां पर टीम ने वैध लाइसेंस नहीं होने के कारण मसालों की पैकिंग और बेचने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए उसे बंद कराया गया।
दूसरी कार्यवाहीयो में थंडर पाइंट एवं जूस बार इंद्रपुरी से टोमाटो कैचअप, डॉ ममता रसोई से आटा, चावल और बनी हुई सब्जी, ग्वालियर हाउस इंद्रपुरी से मसाला सैंडविच, मेयोनीज एवं सोयाबीन तेल, गुपचुप कैफे इंद्रपुरी से पनीर, मोमोज और मैदे के सैंपल लिए।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि लोगों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इधर, लिए गए सैंपलों को विस्तृत जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षा लैब भोपाल भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
