दिग्गज अभिनेत्री-गायिका सुलक्षणा पंडित ने दुनिया को कहा अलविदा
दिग्गज अभिनेत्री-गायिका सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में बृहस्पतिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने ‘उलझन’ जैसी फिल्मों से अभिनय में और ‘तू ही सागर तू ही किनारा’ जैसे लोकप्रिय गीतों से पार्श्व गायन में अपनी अमिट छाप छोड़ी, जिससे बॉलीवुड में एक बहुमुखी प्रतिभा का अंत हो गया। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही हैं।