इंदौर । वार्ड क्रमांक १६ की पार्षद सोनाली मुकेश धारकर ने स्मृति नगर शिव मंदिर प्रांगण में विकास कार्य का भूमिपूजन किया। इस बगीचे में बाउंड्री वाल, वाकिंगट्रैक, पेवर ब्लॉक, और अन्य कार्य का काम किया जाएगा। इस दौरान सोनाली मुकेश धारकर,
नितिन धारकर, सुशील शर्मा, अनिता बालसोरा, स्वर्णा मेडल, गजेन्द्र ऐनवार, सुरेश जैन, राधेश्याम मित्तल, राजकुमार शर्मा, कृष्णा शर्मा एवं अन्य रहवासी मौजूद रहे।
