कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि किसानों के मामले में सरकार संवेदनशील है सोयाबीन की बात हो भावांतर की बात हो या मॉडल रेट की बात हो सरकार ने तुरंत निर्णय किये
लेकिन खाद बीज की एक खास जगह अव्यवस्था हो सकती है लेकिन किसी तरह की कोई कमी नही है हर तरह के मामले में किसानों के साथ में है सरकार किसानों के हित में चिंता करती है सरकार का काम भी है और कर भी रही है
