इंदौर। मानपुर थाना क्षेत्र की नंदलाई घाटी में पैसों के लेनदेन को लेकर चाचा और भतीजे के बीच हुए झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई चाचा की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी भी घायल हो गई। मानपुर पुलिस के मुताबिक, 45 वर्षीय फरियादी मुरारी ओसारी की शिकायत पर उनके भतीजे प्रदीप उर्फ नान्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी मुरारी ओसारी ने पुलिस को बताया कि यह घटना शाम करीब सवा सात बजे की है, जब उनका भतीजा प्रदीप उर्फ नान्या घर के बाहर आया और उनसे ‘लडक़ी वालों को झगड़े का पैसा’ देने के लिए कहा। मुरारी ने पैसे देने से इंकार कर दिया और कहा कि लडक़ी वह खुद भगाकर लाया था, इसलिए पैसा वे क्यों दें। इस बात पर प्रदीप उर्फ नान्या भडक़ गया और मुरारी को गाली-गलौज करने लगा। जब मुरारी ने गाली देने से मना किया, तो प्रदीप ने डंडे से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई। शोर सुनकर मुरारी की 14 वर्षीय बेटी बचाव के लिए आई, तो आरोपी ने उसे भी डंडा मारा, जिससे उसके बाएँ हाथ में चोट लग गई।
