इंदौर बाणगंगा थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर कुछ आरोपियों ने रास्ते में जा रहे दो युवकों को घेर लिया और उन पर बैट और पाइप से हमला कर दिया। हमले में एक युवक का सिर फूट गया, जबकि दूसरे को भी गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, घायल युवकों के नाम गीतांशु और हर्ष उर्फ हर्षु लोधी हैं। पुलिस ने फरियादी गीतांशु की शिकायत पर कुल 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना सांवेर रोड पर स्थित एक किराना दुकान के सामने हुई। फरियादी गीतांशु ने पुलिस को बताया कि वह और उसका दोस्त हर्ष लोधी पैदल उसके काका राधेश्याम के घर मारुति नगर दवाई पूछने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें आरोपी दीपू वर्मा और अंकित यादव मिले।दोनों आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर हर्ष को गालियाँ देना शुरू कर दिया। जब गीतांशु और हर्ष ने गाली देने से मना किया, तो आगे रास्ते में आरोपियों के अन्य साथी भय्यू उर्फ चड्डा, बाबू उर्फ योगेश मीणा, मंयक और शंकर मुजालदे भी आ गए और सभी ने मिलकर दोनों युवकों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूंसों से पिटाई करने के साथ ही बैट और पाइप से वार किए, जिससे गीतांशु और हर्ष के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं।
