इंदौर एरोड्रम थाना इलाके के शुभम नगर में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह डीआरपी लाइन में पदस्थ थीं। बुधवार देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला कांस्टेबल की पहचान प्रिया यादव के रूप में हुई है, जो शुभम नगर में रहती थीं और डीआरपी लाइन में अपनी सेवाएँ दे रही थीं। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉट&म के लिए अस्पताल भेज दिया।बताया जाता है कि प्रिया यादव को उनके पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। सूत्रों के अनुसार, वह अपने पति की मृत्यु के बाद से ही लगातार तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। एरोड्रम पुलिस ने फिलहाल मग& कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के सही कारणों की जाँच कर रही है।
