बोरी बंधान कर ग्रामीणों ने दिया जल संरक्षण का संदेश

मैहर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे जल संचयन अभियान के अंतर्गत मैहर जिले के अमरपाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत मौहट में नवांकुर समिति ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मौहट के संयोजन में जल संचयन अभियान के अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी, विकासखंड समन्वयक ममता सिंह, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अनूप सिंह सहित समाज के विभिन्न ग्रामीण जन एवं छात्र उपस्थित रहे। जल चौपाल और बोरी बंधान कार्यक्रम ग्राम मौहट में जल संचयन अभियान का अभियान जारी है। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के माध्यम से जल संचयन एवं संरक्षण की है प्रेरणा गांव-गांव तक पहुंचे और सभी ग्रामवासी अपने ग्राम विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाते हुए गांव के प्रत्येक जल स्त्रोत को संरक्षित करें और उन स्त्रोतों की सुरक्षा के साथ उन में अधिक से अधिक जल का स्तर कैसे बढ़ सके, इसकी चिंता भी करें। चौपाल के उपरांत सभी उपस्थित समाजसेवियों, परामर्शदाताओं, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में बोरी बंधान में श्रमदान किया गया। ग्राम मौहट में सभी के 2 घंटे के परिश्रम उपरांत 500 बोरी का बोरी बंधान बनाया जा सका। जिसमें देखते ही देखते 500 मीटर से अधिक दूरी तक बैकवाटर एकत्रित हो गया, जिसे देखकर सभी उपस्थित ग्रामीण जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में सभी द्वारा जल संरक्षण की शपथ ली गई।
