इंदौर। आज सुबह चंदन नगर थाना क्षेत्र के नंदलाय गांव में दो सगे भाइयों के पास-पास बने घरों में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में घर में रखा लाखों रुपये का सामान, 25 क्विंटल गेहूं, 10 क्विंटल खाद और परिसर में खड़ी दोनों भाइयों की कारें भी जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे नंदलाय गांव में हुई। जहां पहले राजेश पिता मदन सिंह के मकान में आग लगी, जो देखते ही देखते उनके भाई संतोष के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मियों को इस पर काबू पाने में करीब दो घंटे लग गए। इस आग में भाइयों का भारी नुकसान हुआ है। आग के दौरान 25 क्विंटल गेहूं और 10 क्विंटल खाद जल गया। घर की मोटर मशीन और घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। घर के परिसर में खड़ी दोनों भाइयों की कारें भी आग की चपेट में आकर जल गईं।
