Ews क्रांति को लेकर अनुराग प्रताप सिंह को मिल रहा सर्व समाज का समर्थन
अहिल्या प्रतिमा राजवाड़ा से होंगी मशाल यात्रा की शुरुआत

इंदौर ।
Ews का बिगुल बजाने वाले करणी सेना प्रमुख अनुराग सिंह ने इंदौर में दूसरे पड़ाव की तैयारी कर ली है। राजबाड़ा मां अहिल्या प्रतिमा से मशाल यात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन रीगल पर होगा । मशाल यात्रा में हज़ारो की संख्या में सर्व समाज सम्मिलित होंगे। करणी सेना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के हर जिले में यात्रा निकलेगी ।
आज एम आर 9 महक वाटिका में आयोजित बैठक मे लगभग 35 सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया। जिसमे व्यापारिक और सामाजिक संगठन उपस्थित रहे।
बैठक में करणी सेना प्रमुख Ews क्रांति के जनक अनुराग प्रताप सिंह ने E W S जटिल शर्तों में सरलिकरण करने को कहा एवं 10%से बढ़ा के 20% तक कार्नर की बात कही जिसमे आयु सीमा छुट और विभिन्न मांगे सम्मलित हैं । यात्रा के लिए विभिन्न जवाबदारी भी दी गई ।
